JavaScript seems to be disabled in your browser. For the best experience on our site, be sure to turn on Javascript in your browser.
शराब पीना स्वास्थ के लिये हानिकारक है“यह एक लाइन शराब की प्रत्येक बोतल पर लिखी होती है, फिर भले ही वो बोतल 200 रूपये की हो या 5000 रूपये की और सबसे बड़ी बात तो यह है कि शराब पीने वाला हर एक व्यक्ति इस बात को बखूबी जानता भी है. फिर भी वो शराब पीता है और पैसे के साथ-साथ अपने शरीर का भी नुकसान करता है. लेकिन शराब पीना नहीं छोड़ता. इसके अलावा शराब पीने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने घर-परिवार व समाज में अपनी इज्जत व प्रतिष्ठा दोनों ही खो बैठता है.
शराब पीना स्वास्थ के लिये हानिकारक है“यह एक लाइन शराब की प्रत्येक बोतल पर लिखी होती है, फिर भले ही वो बोतल 200 रूपये की हो या 5000 रूपये की और सबसे बड़ी बात तो यह है कि शराब पीने वाला हर एक व्यक्ति इस बात को बखूबी जानता भी है. फिर भी वो शराब पीता है और पैसे के साथ-साथ अपने शरीर का भी नुकसान करता है. लेकिन शराब पीना नहीं छोड़ता. इसके अलावा शराब पीने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने घर-परिवार व समाज में अपनी इज्जत व प्रतिष्ठा दोनों ही खो बैठता है.लेकिन जहां समस्या होती है वहां समाधान भी होता है, ऐसे व्यक्तियों की शराब छुड़वाने के लिये “एडिक्ट रिड” एक कारगर आयुर्वेदिक औषधि है. जिसके सेवन से कुछ ही दिनों में शराबी की शराब छूट जाती है.
“एडिक्ट रिड” दवा को देने का तरीका बहुत ही सरल है, शराबी को बिना बताये खाने के समय सब्जी व दाल इत्यादि में इस दवा को मिलाकर देना होता है, दवा से सब्जी व दाल का स्वाद बिल्कुल भी नहीं बदलता, जिससे शराबी को पता भी नहीं चलता और वह बिना किसी के बोले बिना ही धीरे-धीरे शराब पीना कम कर देता है. फिर एक समय ऐसा भी आता है जब शराबी, खुद शराब को हाथ लगाना तो दूर ऐसे लोगो की संगत से भी कोसो दूर रहता है जिनके साथ कभी वो शराब पिया करता था.